सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है कि आज की एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा और मनीष बाहर बात कर रहे होते हैं तभी वहां पर रूही आ जाती है और अभीरा को खड़ी खोटी सुनाने लगते हैं। इसके बाद अभीरा रूही को समझाने की कोशिश करती है लेकिन रूही अभीरा की बात एक भी नहीं सुनती ,इसके बाद रूही मनीष से कहती है कि आपको हम दोनों में से किसको अपनी पोती मानेंगे यह निर्णय लेना होगा यह कह कर वहां से रूही चली जाती है। इसके बाद सीन शिफ्ट होता है अभीरा और अरमान पर जहां पर दोनों रोमांस कर रहे होते हैं इसके बाद अभीरा अरमान से कहती है कि इस घर में मुझे सभी लोग बुरे मानते हैं और सभी लोग मुझसे गुस्सा है। जिसके बाद अरमान कहता है कि इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। इसके बाद सीन शिफ्ट होता है गोइंगका हाउस पर जहां पर स्वर्णा मनीष के साथ लड़ाई करती है अभिरा की रस्मे निभाने के बजह क्योंकि इससे रूही को दुख पहुंच रहा है। इसके बाद सीन शिफ्ट होता है अरमान और अभीरा पर जहां पर सभी लोग संगीत की रस्म के लिए निकलते हैं रिसोर्ट के लिए, तभी बारिश होने लगती है और तब कावेरी कहती है कि शादी की रस्में अभीरा की वजह से खराब हो रही है आज अभिरा की संगीत नहीं हो पाएगी तभी रास्ते पर मनीष आ जाता है और कहता है कि रास्ते पर बाढ़ आया है जिसके वजह से रास्ता आगे का बंद हो चुका है।
कल देखिए
अभीरा और अरमान ने किया जमकर डांस।