सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है कि आज की एपिसोड की शुरुआत होती है पोद्दार हाउस से जहां पर सभी लोग मेहंदी के रसम में डांस कर रहे होते हैं। इसके बाद वहां पर रूही देखती है कि मनीष अभीरा को झूला झूला रहा है जिसे देख रूही और ज्यादा गुस्सा हो जाती है , तभी रूही देखीती है कि अभीरा का अस्पताल से आया रिपोर्ट जिसके बाद वह उसे खोल कर देखती है तो सॉक हो जाती है क्योंकि उस रिपोर्ट में लिखा रहता है कि अभिरा कभी माँ नहीं बन सकती। इसके बाद रूही अरमान को साइड में बुलाती है और उससे बात करने लगती है। रूही और अरमान को जाते हुए अभिरा देख लेती है इसके बाद अभिरा को टेंशन होता रहता है अरमान को लेकर। इसके बाद अभिरा भी अरमान को ढूंढने लगती हैं , इसके बाद सीन सिफ्ट होता है रूही औरअरमान पर जहां पर रूही अरमान को बताने की कोशिश करती है कि अभिरा कभी माँ नहीं बनती सकती यह बात सुन अरमान को शक होता है की रूही ने अस्पताल के रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ किया है। इसके बाद वह डॉक्टर को फोन करके पूछता है लेकिन डॉक्टर बताती है की रिपोर्ट बिल्कुल सही है कि अभिरा कभी माँ नहीं बन सकती। यह सुन अरमान कहता है रूही से की यह बात तुम किसी को नहीं बताओगी , वरना फिर से दादी सा और फूफा सा अभिरा को अपशगुन कहेंगे तभी वहां पर अभीरा आ जाती है। इसके बाद अभिरा कहती है कि क्या बात बताने को नहीं कह रहे हो तुम , फिर अरमान अभीरा से कहता है कुछ नहीं तुम यहां से चलो लेकिन अभीरा रूही के हाथ में पेपर देख लेती है इसके बाद अभिरा रूही से पेपर लेने की कोशिश करती है लेकिन अरमान और रूही दोनों अभिरा को रोकते हैं फिर अरमान और अभिरा वहां से चले जाते है।