सीरियल गुम है किसी के प्यार में आज की एपिसोड की शुरुआत होती है सवी अपनी मम्मी पापा यानी ईशा और शांतनु के बीच सुलह करवाती है और वहां से चली जाती है। इसके बाद सवी रजत को फोन करती है जो ऑफिस में होता है और उसका मोबाइल प्रोजेक्टर से कनेक्ट होता है और उसके सामने बिजनेस के क्लाइंट बैठे होते हैं। जिसके बाद रजत सवी सवी का फोन उठाता है तभी सवी रजत को डांटने लगती है लेकिन रजत को कुछ सुनाई नहीं देता क्योंकि उसकी बातें सब प्रोजेक्टर पर सुन रहे थे क्लाइंट और हंस रहे होते हैं, जिसके बाद अमन रजत को आकर पूछता है कि क्या हुआ तब रजत बताता है कि मेरी मुंह बोली पत्नी ने फोन किया है और कुछ सुनाई नहीं दे रहा। तब अमन कहता है कि तुम्हारा फोन प्रोजेक्टर से कनेक्ट है इसके बाद रजत भीतर जाकर क्लाइंट के सामने खड़ा होता है तो क्लाइंट रजत का का मजाक बनाते हैं कि वह अपने बीवी से डांट खा रहा है। इसके बाद रजत को गुस्सा आ जाता है और वह घर पर जाता है और सवी को ढूंढने लगता है तभी सवी अपने आई बाबा के लिए केक लेकर उनके वेडिंग एनिवर्सरी में जा रही होती है। इसके बाद रजत और सवी में नोकझोक होती है ओर सवी खांसने लगती हे तभी रजत सवी को सामने रखे हुए बोतल का पानी पिला देता है लेकिन सवी कहती है कि यह बहुत कड़वा है। क्युकी वह पानी नहीं बल्कि शराब होती है जो की भाग्यश्री ने पानी के बोतल में डालकर रखा था। इसके बाद सवी पार्टी में जाती है और उटपटांग हरकतें करने लगती है , इसके बाद हरनी पूछती है कि रजत नहीं आएगा क्या ? तब सवी रजत का मजाक उड़ा देती है और सभी से मजाक करने लगती है यह देख सभी शक हो जाते हैं। तभी वहां पर रजत भी आ जाता है फिर सवी सबको केक खिलाती है और रजत को नहीं खिलाती जिसके बाद सवी रजत के शर्ट में केक लगा देती है यह सब देख भाग्यश्री कहती है कि तुमने इसे क्या खिलाया है फिर रजत कहता है कि सवी खास रही थी तब मैंने टेबल पर रखे हुए पानी पिला दिया यह सुन भाग्यश्री को पता चल जाता है कि सवी ने शराब पिया है जो की भाग्यश्री ने वहां पर रखा था , इसके बाद भाग्यश्री और रजत सवी सवी के हरकतें देख हंसने लगते हैं इसके बाद रजत सवी को घर ले जाता है।
कल देखिए
रजत ने मांगी सवी से माफी हर जगह लिखा सॉरी एक बार मौका दे दो।