Yrkkh 11 October: अभीरा ने जीता उसका पहला केस

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा से, जहां अभीरा मनीष से पूछती है कि अक्षरा यानी मेरी मां घर छोड़ कर क्यों गई थी? तभी वहाँ पर रूही आ जाती है और अभीरा साथ झगड़ा करने लगती है, जिसके बाद रूही मनीष से भी झगड़ा करती है और भला बुरा सुना कर वहां से चली जाती है।जिसके बाद शिफ्ट होता है अभीरा पर अभिरा जहां रूम में मायुस होकर बैठी रहती है और रो रही होती है,तभी वहां पर अरमान आता है और अभीरा को संभालता है।जिसके बाद देखा जाता है कावेरी पर जहां पर कावेरी एक केस के बारे में चिंता कर रही होती है क्योंकि वाह केस रोहित देख रहा था तब संजय कहता है कि अब कौन देखेगा मैं और अरमान तो दूसरे केस में बिजी हैं,तब कावेरी कहती है कि यह केस अभिरा लड़ेगी अरमान कहता है कि वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रही है आप केस लाडने को क्यों कर रहे हैं? जिसकी बाद कावेरी कहती है कि मैं अभीरा से बात करूंगी और कावेरी अवीरा के पास जाती है और उसको कहती है कि तुम्हें यह केस लड़ना होगा तुम इतना कमजोर नहीं हो सकती।जिसके बाद सीन शिफ्ट होता है संजय पर जहां पर संजय रोहित को दादी सा के खिलाफ भड़का रहा होता है तुम्हारा सारे केस अभिरा लड़ेगी। तभी विद्या कावेरी को ताना मरती है कि वह हमेशा गलत निर्णय लेती है,जिसके बाद कावेरी कहती है कि मेरा हर निर्णय सही होता है और यह लॉ फर्म मेरा है।तभी रूही कावेरी से कहती है कि उसकी मां भी डरने वालों में से थी और अभिरा भी है।तभी वहां पर अभीरा आ जाती है और कहती है कि मैं यह केस लड़ूंगी।

कल देखिए

अभीरा ने जीता उसका पहला केस दादी सा हुई बहुत खुश दिया उसे एक नई केविन ऑफिस में।

Leave a comment