सीरियल गम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड की शुरुआत होती है सावी रजत की बातों से बहुत खुश होती है सभी लोग रजत की तारीफ करते हैं जिसके बाद रजत सावी से बात करने आता है। और सावी से पूछता है कि मेरा भाषण कैसा लगा।तभी वहा पर ईशा आ जाती है जिसके बाद रजत से पूछती है कि तुमने कहा से सीखी इतनी अच्छी मराठी बोलना?तब रजत सवि को ताना मार कर कहता है कि घर पर एक मराठी शिक्षक है जो मुझे सुबह शाम सिखाती रहती है। जिसके बाद ईशा पूछती है कि तुमने मराठी में किस्से लिखवाया है,तब रजत कहता है कि आप उसे जानते हैं वो भौसले हैं।तब ईशा सोचती है कि वह शांतनु होगा लेकिन रजत कहता है कि मेरे ऑफिस का चपरासी वह जिसने लिखा है
जिसके बाद ईशा सरमा के चली जाती है क्योंकि वो वही है जिसे ईशा ने शादी से पहले रजत के बारे में पूछा था, जिसके बाद सावी रजत के बातों से बहुत खुश होती रहती है तभी रजत कहता है कि ज्यादा खुश मत हो क्योंकि अभी तुम्हारी ख़ुशी ख़तम होने वाली है जिसके बाद रजत स्टेज पर जाकर एक एलान करता है की मैंने अहाना और अमन की सगाई तय कर दी है, जिसे सुन मृणमाई के हाथों से प्लेट नीचे गिर जाता है और वह दुखी हो जाती है,जिसके बाद देखा जाता है सावी के घर पर जहां पर अमन और रजत और अहाना बैठे रहते हैं और रजत अमन और अहाना की सगाई की तारीख की बातें कर रहा है और सवि से कहता है कि वह अहाना की मदद करें तैयारियां करने में, तभी वहां पर एक लड़का आता है फूल लेकर जिसे देख सावी उसे अंदर आने देती है और सबसे मिलाति है और कहती है कि इस लड़के से मृण्मय की सगाई तै हो गई है।याह सुन अमन शौक हो जाता है और पूछता है कि ये कब हुआ तब सवी कहती है कि अभी सगाई हुई नहीं है पर जल्दी हो जाएगी।