सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है रूही अवीरा और अरमान को दुखी देखकर रोहित से सवाल करती है कि दोनो के बीच कुछ ना कुछ जरूर हुआ है जिसके बाद होता है सुबह, जहां पर अभीरा कंबल ओढ़ कर रोती रहती है तभी अरमान भी वहां पर जाता है और उसे समझने की कोशिश करता है, तभी वहां पर सभी लोग जाते हैं।जिसके बाद क्रिश अरमान को चिढ़ाता है और कहता है कि आप दोनों का रोमांस अभी तक ख़तम ही नहीं हुआ और अरमान को कहता है कि हम लोग आपके लिए कपडे सिलेक्ट करने आये हैं आपने तो कुछ पसंद ही नहीं किया जिसके बाद अरमान मोबाइल में कपडे का डिज़ाइन देखने लगता है. लेकिन अभीरा उदास खड़े रहती है जिसे देख रूही फिर से रोहित को कहती है कि इन दोनों का कुछ ना कुछ जरूर हुआ है इसलिए यह उदास है।लेकिन रोहित कहता है कि कुछ नहीं हुआ,
जिसके बाद हॉल में जहां पर कावेरी चारु को अपनी खानदानी अंगुठी देती है और पूछती है कि तुम्हें लड़का पसंद है ना? इसके बाड चारु कावेरी से कहते हैं मुझे लड़का बहुत पसंद है वह बहुत अच्छे हैं और उसकी तारीफ करती रहते हैं।तभी रूही चारु से कहती है कि इतना भी तारीफ मत करो क्योंकि तुम्हारी तारीफ से वह शर्मा कर वहां पर खड़े हुए हैं और तब तक लड़के के घर वाले सगाई करने पहुंच जाते हैं जिसकी बाद लड़के की माँ पूछती है कि घर की बड़ी बहू और बेटा दिखाई नहीं दे रहे हैं जिसके बाद क्रिस कहता है कि मैं उन्हें बुला कर लता हूं और बाहर जाने लगता है तभी लड़के की माँ फिर से सवाल करती है कि क्या घर के बड़े बेटे और बड़ी बहू बाहर रहते हैं?तब क्रिश कहता है कि मैं भूल गया था घर के भीतर ही हैं अरमान और अवीरा भाभी ,जिसके बाद अरमान और अवीरा हॉल में आते हैं फ़िर सभी लोग फोटो खींचवते हैं इसके बाद रोहित अरमान और अभीरा की भी फोटो खिंचवाने को कहते हैं लेकिन विद्या, उसे पहले जाने को कहती है, फोटो खिंचवाने के लिए।जिसके बाद अरमान और अभीरा फोटो खींचवते हैं,जिसके बाद चारु अभीरा से सवाल करती है कि मैंने आपको केक बनाने को कहा था वो केक कहा है जिसके बाद अभीरा कहती है कि मैं भूल गई. जिसके बाद विद्या अभीरा पर गुस्सा करती है, और कहती है कि तुम्हें केक बनाना ही नहीं था तो तुमने हां क्यों कहा।जिसके बाद केक बाहर से आता है ।