Yrkkh 29 October: नीरज ने अभिरा और रूही को नुक्सान पहुंचाया

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अरमान नीरज को फोन कर पूछता है कि तुम कहां पर हो तब नीरज कहता है कि मैं शहर से बाहर हूं और शाम तक ही आऊंगा जिसके बाद अरमान चारू के दोषी को ढूंढने में लग जाता है और ऑफिस के सीसीटीवी चेक करवाता है।लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिलता जिसका अभीरा कहती है  कि मैंने चारू के कमरे में एक होटल का टिशू पेपर देखा था और होटल का सीसीटीवी चेक करो जिसका बाद दिखाया जाता है कावेरी बिस्तर पर बैठी होती है और साइड में अभिरा की रिपोर्ट होती है जिसके बाद  कावेरी रिपोर्ट को खोल के देखने की कोशिश करती है लेकिन उसके पास चश्मा नहीं होता जिसके बाद रिपोर्ट को टेबल में रख देती है और चश्मा ढूंढने लगती है लेकिन रिपोर्ट हवा के झोंके से उड़ कर नीचे गिर जाता है जिसके बाद कावेरी अभीरा की रिपोर्ट नहीं देख पाती

फिर दिखाया जाता है जहां पर सभी लोग जमा होते हैं और धनतेरस की तैयारियां करते रहते हैं और चारू की शादी की डेट भी निकलने वाली है तभी मनोज ऊपर से आता है और ऑफिस जाने लगता है तब कावेरी मनोज को केहती  है कि आज तुम्हारे भतीजी की शादी तय हो रही है और तुम ऑफिस जा रहे हो जिसकी बाड मनीषा मनोज को ऑफिस जाने कहती है  , दिखाया जाता है अभिरा और अरमान पर जहां पर अभीरा और अरमान नोक झोक करते रहते हैं तभी अरमान का मोबाइल अस्पताल से डॉक्टर का फोन आता है और अभिरा कब आ रही है प्रोसीजर करवाएं डॉक्टर पूछती है जिसके बाद अभीरा अरमान से फोन ले लेती है और डॉक्टर को कहती है कि मैं यह प्रक्रिया नहीं करूंगी ये सोनकर अरमान अभीरा पर उसका हो जाता है क्योंकि अरमान को अभिरा से बहुत प्यार है जिसके बाद अरमान देखता कि अभीरा ने खाना नहीं खाया है जिसकी बाड अरमान अभीरा को खाना खाने को कहा है और दोनों में नोक झोक होता है।जिसको बाद दिखाया जाता है चारों जहां पर चारु रूम बंद करके रो रहे होते हैं तभी अरमान और अभीरा चारू को दरवाजा खोलने को कहते हैं और  नीरज और नीरज की माँ बाप भी एक चुके होते हैं और सभी लोग चारु का इंतज़ार कर रहे हैं।जिसकी बाड रूही चारू को बुलाने जाती है और देखती हैं कि अरमान और अभिरा चारू के कमरे में आगे खड़े हैं जिसके बाद अरमान गुस्से में रूही को कहता है अभी के लिए रूही तुम यहां से चले जाओ जिसका बाड अरमान दरवाजा तोड़ देता है और रूही यह सब देखकर चली जाती है जिसके बाद चारु रो रो कर अरमान और अवीरा से कहती है कि नीरज ने मेरे साथ बदतमीजी की मेरे साथ जबरदस्ती  किया ,  रूही जाकर चारु की बारें में कुछ नहीं कहती, और बात को संभालने की कोशिश करती है।

कल देखिए

रूही को पता चला कि अभीरा प्रेग्नेंट है, दोनो एक कमरे में बात कर रहे होते हैं, तभी वहां पर नीरज आता है और एक पटाखा फोड़ कर कमरे का दरवाजा बंद कर देता है जिसे भीतर दुआ फेल जाता है, और अभीरा बेहोश हो जाती है।

Leave a comment