सीरियल गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड की शुरुआत होती है,सवि हॉस्पिटल के लिए जाती रहती है घर से तभी वह बहार देखती है कि lucky एक काली रंग की गाड़ी में बैठा हुआ है जो गाड़ी lucky की नहीं है,जिसके बाद सवि लकी से, सवाल करती है कि तुम रात भर कहां थे और यह गाड़ी किसकी है यह सून लकी हक्का पक्का हो जाता है जिसके बाद सवि को शक होता है कि लकी ने ही ईशा का एक्सीडेंट किया है, और उसे सच कहने को कहती है तभी lucky को बचाने के लिए तारा आ जाती है, और सवि को सवाल करने नहीं देती लकी’ से।
जिसको बाद दिखाया जाता है शांतनु अस्पताल में बिल भुगतान करना चाहता है तभी नर्स बताती है कि रजत ने 10 लाख का एडवांस बिल पेमेंट कर दिया है जिसके बाद शांतनु रजत से कहता है कि मैं बिल पेमेंट करता हूं, तुमने क्यों किया तब Rajat शांतनु से कहता है कि ईशा भी मेरी मां है,जिसके बाद दिखाया जाता है तारा लकी ‘को घर में आ कर कहती है तुम अंडरग्राउंड हो जाओ जिसके बाद दिखाया जाता है, रजत के पिता लकी से कहते हैं अगर, इसमें तुम्हारा कोई हाथ है तो तुम्हें इस घर से निकाल दूंगा. जिसके बाद दिखाया जाता है सवि हॉस्पिटल जाती है तो देखती हैं कि रजत थका हुआ है और बैठे सोने की कोशिश कर रहा है।जिसके बाद रजत से savi thank you कहती है, इन दिनों में इतना कुछ करने के लिए, जिसके बाद रजत, savi के कांधे में सर रख कर सो जाता है।
कल देखिए
सावी ने करवाया लकी को अरेस्ट.