सीरियल गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड की शुरुआत होती है,सावी और रजत अस्पताल में सोए रहते हैं, तभी वहां नर्स आती है और बताती है कि ईशा को होश आ गया है,जिसके बाद सावी ईशा से मिलती है, तब ईशा लकी के बारे में कुछ बताने की कोशिश करती है।जिसके बाद सवि समज जाती है ईशा लकी का लैपटॉप के बारे में बता रही है,जिसके बाद सवी लकी का लैपटॉप खोलकर देखती है तब उसे पता चलता है कि मृण्मयी का एमएमएस लकी ने ही एडिट कर के इंटरनेट पर डाला था।तभी वहां पर रजत आ जाता है और सवि से पूछता है क्या हुआ तब सवी कहती है कि ये सब लकी ने किया है,मेरी मां आज हॉस्पिटल में है, इसकी वजह लकी है।लकी ने ही मृणमयी का एमएमएस वीडियो बनाया था जिसके बाद रजत गुस्सा हो कर घर जाता है,और lucky को चिल्ला कर नीचे आने को कहता है, लेकिन लकी नहीं आता और सभी घर वाले आ जाते हैं।जिसके बाद रजत सभी घर वालों को लकी का सच बताता है उसने ईशा का एक्सीडेंट किया है और मृणमयी का एमएमएस भी उसी ने बनाया था लेकिन तारा lucky को बचाने की कोशिश करती है जिसके बाद रजत को शक होता है कि तारा ने लकी को कहीं पर छुपा दिया है।
तभी वहां पर शांतनु आ जाता है लेकिन रजत उसे कुछ नहीं बताता और उसे अस्पताल लेकर चला जाता है।जिसे बाद दिखाया जाता है भाग्यश्री अपने परवरिश पर कोस्टी है कि lucky को उसने इसे संस्कार दिए हैं कि वो लड़की के इज्जत के साथ खेल राहा है। जिसके बाद दिखाया जाता है अस्पताल में, ईशा घर जाने की जिद करती है तब रजत ईशा को घर ले जाने के लिए इंतज़ाम करता है।
कल देखिए
लकी को किया पुलिस ने गिरफ्तार,