GHKKPM Today Episode 8 September Written Update

सीरियल गुम है किसी के प्यार में आज की एपिसोड की शुरुआत होती है मृण्मयी से जो सवी और साई को लेकर परेशान होती है इसके बाद मृण्मयी अमन को फोन कर कर पूछती है कि रजत को क्या हुआ है ? कि वह ऐसे बर्ताब कर रहा है जिसके बाद अमन कहता है कि मुझे नहीं मालूम कुछ दिनों से रजत परेशान रह रहा है। जिसके बाद सीन शिफ्ट होता है ईशा और शांतनु पर जो सवी और साई को लेकर बातें कर रहे होते हैं और कहते हैं कि साई ने सवी को मां बनने का मौका दिया है इसे मैं बहुत खुश हूं। तभी वहां पर हरनी और उसके पति आ जाते हैं गणपति स्थापना की तैयारी करने के लिए , जिसके बाद सीन शिफ्ट होता है मृण्मयी पर जो बाहर अकेली घूम रही होती है तभी रजत का भाई उसे गंदी नजरों से देखाता है और उससे बातें करने लगता है तभी वहां पर हरनी का पति आ जाता है और मृण्मयी को घर पर जाने को कहता है। इसके बाद सीन सिफ्ट होता है सवी और साई पर जहां पर सवी साई बातें कर रहे होते हैं और साई गणपतिजी के बारे में पूछती रहती है। इसके बाद सीन शिफ्ट होता है सुबह जहां पर सवी और साई नीचे बैठे होते हैं तभी वहां पर ईशा और मृण्मयी आ जाती है और वहां पर भाग्यश्री भी होती है इसके बाद ईशा और भाग्यश्री में नोक झोक होता बाद सभी लोगों को साई गुड मॉर्निंग कहती है और सभी लोग गणपति स्थापना की तैयारी के बारे में बातें करते रहते हैं। इसके बाद सीन शिफ्ट होता है सवी पर जहां पर सवी शराब के बोतलों को बाल्टी में गिरा रही होती है , जिसे देख भाग्यश्री सवी को रोकती हैं और कहती है कि यह बहुत महंगे शराब है तब सवी कहती है कि मेरे शराब गिरने की वजह आपका बेटा रजत हर तभी वहां पर रजत आ जाता है इसके बाद सवी रजत से कहती है कि बताओ कल रात के बारे में लेकिन रजत कुछ नहीं बताता।

Leave a comment