सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है रूही और अभीरा नाचते नाचते तकरा जाते हैं, रूही अभीरा का हाथ पकड़ कर नाचने लगती है जिसे देख सभी लोग खुश होते हैं फिर सीन शिफ्ट होता है अरमान पर अरमान अभीरा को कोने में ले जाकर रोमांस करने लगता है। रूही मनीष से कहती हैं कि आप इस पार्टी में क्यों आए, आपको याद है ना कि अरमान में मुझे शादी के मंडप में छोड़ा था और उसकी शादी में शामिल होने आ गए क्यों जिसके बाद रूही कहती है कि आप अरमान के शादी में नहीं आएंगे और यह कहकर रूही वहां से चली जाती है। मनीष सोचने लगता है तभी अक्षरा और अभिनव की फोटो देख लेता है जिसे वह जानता है कि अभिरा अभिनव और अक्षरा की बेटी है। मनीष अक्षरा और अभिनव की फोटो देखकर रोने लगता है और सामने अभीरा को देख कर मन ही मन कहता है कि मुझे मालूम है कि तुझसे कुछ ना कुछ मेरा रिश्ता जरूर है। मनीष abhira से पूछने वाला होता है कि अक्षरा कहां पर है तब उसे याद आता है कि अक्षरा ने उसको आखिरी वक्त पर फोन किया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई।फिर मनीष वहां से रोते-रोते चला जाता है।
See Tomorrow
दादी साह में रखा अभीरा से शर्ट की अब तुम्हें राजस्थानी रसम निभाना होगा जिस पर लड़की के घर वाले लड़के वालों को महँगी महँगी तोफा देते हैं, यह बात सुनकर अभीरा परेशान हो जाती है क्योंकि उसके पास पैसे नहीं होते।
Yrkkh Upcoming
मनीष करेगा अभीरा की मदद निभाएगा लड़की वालों की हो कर रस्म.