Yrkkh 7 November: रूही का हुआ एक्सीडेंट

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है,अभीरा को घबराहट होने लगती है और अरमान को फोन कर बुलाती है और डोनो हॉस्पिटल चले जाते हैं।जिसके बाद doctor अभीरा को देखती है तभी अविरा का बच्चा हिलने लगता है तब अभिरा शांत होती है जिसके बाद डॉक्टर बताती है अभी तो बच्चा ठीक है लेकिन अगले 2 महीने तक तुम्हें बहुत ध्यान से रहना होगा क्योंकि तुम्हारी गर्भावस्था में बहुत जटिलता है।जिसके बाद दिखाया जाता है, रूही अभीरा की नये कमरे में जाती है और देखने लगती है,और कमरे को मोबाइल से नपने लगती है और सोच रही होती है, कहीं मेरे कमरे से बड़ा तो नहीं।तभी रूही के माथे पर एक हटवड़ा गिरने वाला होता है तभी अविरा रूही को खींच कर उसे बचा लेती है जिसके बाद रूही को अभीरा पूछती है कि तुम मेरे कमरे में क्या कर रही हो,लेकिन अभीरा को रूही कुछ नहीं बताती तब अभीरा रूही से कहती है, कि तुम मुझसे नफ़रत करती हो लेकिन यह नफ़रत हमारे बच्चों पर नहीं होनी चाहिए और तुम यहाँ से जाओ ।

जिसे बाद दिखाया जाता है विद्या और कावेरी पंडित के पास जाते हैं रूही और अभीरा के जोड़े के छाप लेकर।लेकिन पंडित उन्हें बताता है कि उनके घर में एक ही बच्चा आएगा और एक बहू पर काला साया मंडरा रहा है अगले 3 दिन बहुत ही संभल के रहना होगा।जिसके बाद विद्या और कावेरी घर आकार रूही और अभीरा को देखते हैं तो वाह दोनो ठीक होते हैं,जिसके बाद विद्या और कावेरी कहते हैं अभीरा से कि तुम अगले तीन दिन तक कहीं बाहर नहीं जाओगे।तब अभीरा कहती है कि हमें तो जाना पड़ेगा क्योंकि परनानू ने हमारे लिए गौड भराई की रस्म राखे है ,जिसके बाद दिखाया जाता है रूही और अभीरा की गोद भराई की रस्म होती है और मनीष  इमोशनल हो जाता है, तभी अभीरा कुर्सी में बैठने वाली होती है वह कुर्सी टूट जाता है जिसके बाद विद्या Abhira को पकड़ लेती है जिसे अभीरा को गिरने से बचा लेती है।

कल देखिए

रूही नेचलाई गाड़ी, रूही का हुआ रास्ते में एक्सीडेंट।

Leave a comment