अभिरा की हुई जीत दादीसा की हुई हार सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता के आने वाले एपिसोड में अभिरा पैसे के लिए बहुत भतकने के बाद जब वह कोर्ट जाती है तब उसको एक फोन आता है और वह फोन बैंक से होता है। और बैंक वाले अभीरा को कहते हैं कि आपकी मम्मी पापा ने आपके लिए एक फंड जमा करके रखे हैं शादी के लिए जिसका मैच्योरिटी हो चुका है आप यह पैसे आकर लेजाये । इसके बाद अभिरा बहुत ही ज्यादा खुश होती है और झूमने लगती है अब अभीरा अपने मम्मी पापा यानी अक्षरा और अभिनव के पैसे से अपनी शादी की रस्म कर सकेगी । इसके बाद अभिरा ढोल बजाते हुए पोद्दार हाउस पहुंचेगी और दादी सा यानी कावेरी को हिमाचली टोपी पहनती है और नाचने लगती है और कहती है कि मेरा पैसे का इंतजाम हो गया है अब मैं अपनी पैसे से अपने मम्मी पापा के तरफ से शादी का फंक्शन करूंगी । यह यह सुनकर दादीसा यानि कावेरी शोक हो जाती है लेकिन कावेरी कहती है कि यह पैसे तुमने कहां से लिए अरमान से या फिर मनोज से फिर अभीरा कहती है कि मैं यह पैसे किसी से नहीं लिए यह मेरी मम्मी पापा के पैसे हैं क्योंकि मेरी मम्मी पापा गरीब थे इसलिए उन्होंने मेरे लिए एक फंड खोल कर रखा था शादी के लिए और थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर रहे थे । यह वही पैसे हैं जिसे सुन दादी सा खामोश हो जाती है क्योंकि वह अभीरा के आगे हार चुकी थी अब आने वाले एपिसोड में मनीष अक्षरा और अभिनव की फोटो देख लेगा और उसे पता चल जाएगा कि अभीरा अक्षरा और अभिनव की बेटी है जिसके बाद मनीष अभीरा को अपने घर ले जाना चाहेगा ।